Kishore Kumar Death Anniversary: बॉलीवुड में कई गायक आते- जाते रहें, लेकिन किशोर कुमार की आवाज का जादू आज भी बरकरार है. आज ही के दिन भारतीय सिनेमा के कोहिनूर कहे जाने वाले किशोर कुमार ने दुनिया को अलविदा कहा था. अभिनेता, संगीतकार, गायक, लेखक, निर्देशक और निर्माता किशोर कुमार अपने आप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी शख्सियत थे. उन्हें एक ऐसे इंसान के तौर पर याद किया जाता है, जो हमेशा अपनी शर्तों पर जिया और जो भी किया, वो इतिहास बन गया.
फिल्म शिकारी से की करियर की शुरुआत
आभास कुमार गांगुली किशोर का असली नाम था. मध्य प्रदेश के खंडवा में 4 अगस्त 1929 को उनका जन्म हुआ था. किशोर कुमार जितना लोग एक गायक के तौर पर जाने जाते हैं, उतना ही एक अभिनेता के तौर पर भी. किशोर कुमार ने एक अभिनेता के रूप में फिल्म शिकारी (1946) से अपने करियर की शुरुआत की. उन्हें पहली बार गाने का मौका 1948 में बनी फिल्म जिद्दी में मिला.
ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल
किशोर कुमार ने की चार शादियां
किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी एक बंगाली गायिका और अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता यानी रूमा घोष थीं. ये शादी 1950 से 1958 तक, यानी महज 8 साल ही चली. दूसरी पत्नी अभिनेत्री मधुबाला थीं. मधुबाला के साथ किशोर ने चलती का नाम गाड़ी (1958) और झूमूओ (1961) सहित कई अन्य फिल्मों में भी काम किया था. मधुबाला संग उनका रिश्ता बेहद खास था, क्योंकि मधुबाला से जिस वक्त किशोर कुमार को प्यार हुआ, वो दिल की बीमारी से जूझ रही थीं. मधुबाला से शादी के लिए किशोर कुमार ने इस्लाम अपना लिया था और अपना नाम करीम अब्दुल रख लिया था. मधुबाला के बाद किशोर कुमार ने योगिता बाली और लीना चंद्रावरकर से शादी की थी.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.