Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली फाइल पर किए हस्ताक्षर, सीएम योगी ने जताया आभार 

0

Kisan Samman Nidhi: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सबसे पहले जिस फाइल पर हस्ताक्षर किया वह पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने से संबंधित है। नई सरकार का पहला निर्णय किसानों के कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा आने वाले समय में भी सरकार की कोशिश जारी रहेगी कि वो किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी कदम उठाए। पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की गई है, जिससे करीब 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा यह योजना के तहत लगभग 20000 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे।

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सभी कृषकों को हार्दिक बधाई! तीसरे कार्यकाल के प्रथम दिवस का प्रथम निर्णय अन्नदाता किसान कल्याण को समर्पित! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कार्यभार ग्रहण करते ही ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने हेतु फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार 

सीएम योगी ने कहा कि इस निर्णय से लाभान्वित होने वाले 9.3 करोड़ अन्नदाता किसानों के बैंक खातों में लगभग ₹20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित होगी। किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करते इस कल्याणकारी निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाइयों-बहनों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार अधिकारियों के मुताबिक फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्तों के माध्यम से कुल मिलाकर 6,000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं। इस योजना के तहत, हर चार महीने में एक बार पैसे हस्तांतरित किए जाते हैं पीएम मोदी ने रविवार शाम लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

ये भी पढ़ेंChirag Paswan News: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री को दिया अपनी जीत का श्रेय, जानिए क्या कुछ कहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.