किसानों को मिली Delhi में महापंचायत करने की इजाजत, पुलिस ने शर्तों के साथ दिए परमिशन
Kisan Mahapanchayat Ramleela Maidan: संयुक्त किसान मोर्चा की दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार (14 मार्च) को होने वाली किसान महापंचायत को दिल्ली पुलिस ने इजाजत दे दी है. खबरों के अनुसार, रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के महा पंचायत की परमिशन दी गई है. साथ ही इस महापंचायत को करने के लिए कई शर्तें भी लगाई गई है. पुलिस ने अपने शर्तों में कहा है कि पंचायत के समय रामलीला मैदान में 5000 लोगों से अधिक लोग नही होंगे.
शर्तों पर किसान नेताओं ने किए हस्ताक्षर
दिल्ली पुलिस ने अपने शर्तों में कहा है कि कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं लाएगा. महापंचायत में किसी तरह का हथियार नहीं होगा. प्रोग्राम तीन घंटे ही चलेगा. सुबह 11 से 2 बजे तक उसके बाद सब वापस चले जाएंगे. पुलिस ने सशर्त इजाजत देते हुए ये भी कहा है कि रात में कोई भी नही रुकेगा. कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे. किसी तरह की रैली या प्रदर्शन नही होगा. वहीं, इन सभी शर्तों पर दिल्ली पुलिस को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने हस्ताक्षर करके दिए हैं.
ये भी पढ़ें: जेठालाल की प्यार Munmun Dutta ने कर ली, 9 साल छोटे ‘टप्पू’ से सगाई!
Traffic Advisory
In view of an event at Jawaharlal Nehru Stadium on 14.03.2024, huge gathering is expected. Special traffic arrangements will be effective.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/RpF4ZPdkDs
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 13, 2024
ट्रैफिक पुलिस ने की रुट डायवर्सन
बता दें कि, किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. रामलीला मैदान में 14 मार्च 2024 को किसान महापंचायत के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इसलिए संबंधित मार्ग की बजाय वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह भी दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को ट्रैफिक नियमों और रूट डायवर्जन के बारे में अलर्ट किया है.
ये भी पढ़ें:- अगर आप भी हैं Paytm FASTag यूजर तो हो जाये सावधान, NHAI ने बता दी आखिरी तारीख
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.