King Kohli को पसंद है चुनौती! World Cup से पहले बोले- खिलाड़ियों से ज्यादा ट्रॉफी कोई नहीं जीतना चाहता

0

ODI World Cup 2023: भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है. इसके बाद भारतीय टीम के सामने विश्व कप जीतने की चुनौती होगी. इस साल का विश्व भारत के लिहाज से इसलिए भी अहम है क्योंकि साल 2023 का विश्व कप भारतीय धरती पर होना है. इसके अलावा भारत लंबे समय से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहा है.

वर्ल्ड कप पर विराट ने क्या कहा

भारतीय टीम के लिए यह साल बेहद अहम और चुनौतियों से भरा है. सितंबर महीने में जहां भारत के सामने एशिया जीतने की चुनौती होगी, वहीं अक्टूबर-नवंबर में भारत के सामने विश्व विजेता बनने की चुनौती होगी. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 जीतने को लेकर बड़ी बात कही है.

विराट ने कहा, ”आपके सामने जो भी चुनौती हो, आपको उसके प्रति उत्साहित रहना चाहिए.” किंग कोहली ने आगे कहा, “प्रशंसक चाहते हैं कि टीम हर ट्रॉफी जीते, लेकिन खिलाड़ी से ज्यादा वर्ल्ड कप कोई नहीं जीतना चाहता” उन्होंने कहा, ”खेल में काफी दबाव होता है. प्रशंसक हमेशा कहते हैं कि हम हर कप जीतना चाहते हैं. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.”

कोहली को पसंद है चैलेंज

पीटीआई से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि अगर आपके सामने कोई चुनौती आती है तो आप उसकी ओर देखते हैं. जब कठिनाइयाँ आपके सामने आती हैं तो आप उत्साहित हो जाते हैं. तुम उससे कतराओ मत. 15 साल बाद भी मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और विश्व कप 2023 भी मेरे लिए एक चुनौती है.

ये भी पढ़ें-  Asian Games 2023 के लिए VVS Laxman होंगे Team India के मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी हुए कई अन्य नाम शामिल

विश्व कप से पहले एशिया कप की चुनौती

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस एशिया कप की तैयारी में जुटी हुई है. भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले हर मैच भारत के लिए बेहद अहम है. टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनसे काफी उम्मीद है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ताकि भारत इन चुनौतियों से पार पाकर चैंपियन बन सके.

ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.