Virat Kohli: 500वें मैच में King Kohli का शतक, तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, देखें Video

0

Virat Kohli 500th Match: विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर के 500वें मैच में शानदार शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। इंटरनेशनल कैरियर के 500वां मैच के बाद अब विराट कोहली के 76 शतक हो गए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर के 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने पर 75 अंतर्राष्ट्रीय शतक थे।

7 साल बाद वेस्टइंडीज में लगाया शतक

विराट कोहली का आखिर 7 साल से वेस्टइंडीज में शतक लगाने का इंतजार खत्म हो गया है। एक बार फिर विराट ने कैरेबियन धरती पर बल्ला हवा में लहराया है। वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 29वां शतक पूरा कर लिया।

1677 दिन बाद आया शतक

विराट कोहली ने लंबे अरसे बाद विदेशी धरती पर कोई टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने विदेशी धरती पर अपना आखिरी टेस्ट शतक 16 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ में लगाया था। अब 1677 दिन और 31 टेस्ट पारियों के बाद उन्होंने विदेशी धरती पर शतक लगाया है। कोहली के कैरियर का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये तीसरा टेस्ट शतक रहा। इससे पहले उन्होंने नार्थसाउंड में (200) और राजकोट टेस्ट में (139) शतकीय पारी खेली थी।

ये भी पढ़े: पाना चाहते हैं Virat Kohli जैसी फिटनेस तो फॉलो करें उनका डेली डाइट प्लान, कभी नहीं होंगे अनफिट

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। विराट कोहली का इस साल टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च के महीने में अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेली थी. फैब-4 बल्लेबाजों में कोहली से अधिक टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (32) और इंग्लैंड के जो रुट (29) के नाम है। वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (28) को उन्होंने अब टेस्ट शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़े: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.