स्टीव स्मिथ को लेकर क्या बोल गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान, कहा “मुझे सुनते आई उल्टी”

0

Kim Hughes:Kim Hughes: ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है. वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टेस्ट की आखिरी पारी खेली. वहीं वार्नर के जाने के बाद स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में टेस्ट में ओपनिंग की कमान सौंपी गई है.

मुझे उलटी होने वाली थी – किम ह्यूजेस

वहीं स्टीव स्मिथ को की इस खबर को सुन कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूजेस ने बेहद अजीब रिएक्शन दिया है. किम ह्यूजेस ने कहा की ये सुन उन्हे बस उल्टी होने वाली थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का बयान और रिएक्शन दोनो ही चर्चा में बना हुआ है. दरअसल पूर्व कप्तान ने इस बात को लेकर ये सवाल खड़ा किया की स्मिथ की जगह लाजवाब फॉर्म में चल रहे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट को मौका क्यों नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें:- ईरान दौरे पर S.Jaishankar ने इस बात की चिंता जताई, उन्होंने फिलिस्तीन पर क्या बोला?

क्या बोले पूर्व कप्तान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डब्ल्यूए स्पोर्ट्स टॉक से बात करते हुए कहा “मुझे उल्टी होने ही वाली थी. मेरे दिमाग में कोई शक नहीं है कि अगर कैमरून बैनक्रॉफ्ट न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं, तो वो टेस्ट टीम में होंगे. वो अपने प्राइम पर हैं.” आगे वो बोले “फिलहाल स्मिथ संघर्ष कर रहे हैं, वो ज़ाहिर तौर पर सुपरस्टार रहे हैं, लेकिन एक ओपनर के रूप में वो सिर्फ बॉलिंग की शुरुआत करने वाले ओपनर से ज़्यादा कुछ नहीं हैं. उन्हें नंबर चार पर ही रहना चाहिए.”

ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.