धूम मचाने आ रहा है Kia Sonet का फेसलिफ्ट मॉडल, क्या होगी Mahindra XUV300 से टक्कर?

0

Kia Sonet Facelift: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Kia इन दिनों Kia Sonet के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को कई बदलावों के साथ लाया जा सकता है. Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल के बाद कंपनी ने अगले साल Sonet का फेसलिफ्ट मॉडल भी बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है. हाल ही में इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. यहां हम इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.

फेसलिफ्ट में क्या नया मिल सकता है?

Kia Sonet के फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरें काफी समय से आ रही हैं. अब हाल ही में जो जासूसी तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें इसका डिजाइन देखा जा सकता है. इसमें मौजूदा मॉडल से नए एलईडी हेडलैंप देखे जा सकते हैं. एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी फॉग लैंप भी इस कार की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि इस आने वाली गाड़ी के साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. गाड़ी में क्रोम विंडो लाइनिंग, रूफ रेल्स और सिंगल पैनोरमिक सनरूफ देखा जा सकता है.

इंटीरियर कैसे पाया जा सकता है?

Kia Sonet के फेसलिफ्ट मॉडल की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं. वे इसकी आंतरिक विशेषताओं का भी संकेत देते हैं. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखा जा सकता है. सुरक्षा के लिए ADAS और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- World Cup के दौरान Aakash Chopra से हुई लाखों की ठगी, पूर्व खिलाड़ी ने पुलिस से की शिकायत

Kia Sonet Facelift का संभावित इंजन

अनुमान लगाया जा रहा है कि किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल में तीन इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे. जिसमें 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन देखा जा सकता है. इसके पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है जबकि अन्य दो ट्रांसमिशन विकल्प 6iMT और 7DCT उपलब्ध हैं. कहा जा रहा है कि किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से होगा.

ये भी पढ़ें- Rachin ने Sachin की तरह Pakistan की उम्मीदों को किया मटियामेट, घरेलू मैदान पर लगाई रिकार्ड्स की छड़ी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.