केंद्र द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने पर Kharge का बड़ा बयान, BJP देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहती है
Parliament Special Session: केंद्र सरकार द्वारा संसद का आगामी विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया गया। यह सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाया जाएगा। सरकार के इस आह्वान के बारे में बोलते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कि सरकार को सत्र बुलाने दीजिए, लेकिन विपक्ष की लड़ाई जारी रहेगी. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई में मौजूद खड़गे ने कहा, “उन्हें इसे लाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी।” कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की प्रतिक्रिया संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने के सरकार के फैसले की जानकारी देने के तुरंत बाद आई। प्रहलाद जोशी ने बताया कि ‘संसद का विशेष सत्र 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 16वां सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है, जिसमें पांच बैठकें होंगी।
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge, MP Rahul Gandhi and general secretary KC Venugopal at the venue of the INDIA alliance meeting in Mumbai.
"Let them bring it, the fight will continue," says Mallikarjun Kharge when asked about the Special Session of Parliament pic.twitter.com/0JHAYOSRcI
— ANI (@ANI) August 31, 2023
जयराम रमेश ने कहा, सवाल पूछते रहेंगे
इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, कि मानसून सत्र की समाप्ति के ठीक तीन सप्ताह बाद पांच दिवसीय सत्र का उद्देश्य “समाचार चक्र” का प्रबंधन करना और मुंबई में राजनीतिक दलों की बैठक चल रही है। और सरकार को नए-नए खुलासों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस सांसद ने कहा, “भले ही सरकार कुछ भी कहे, जेपीसी की मांग संसद के अंदर और बाहर गूंजती रहेगी।”
Managing the News Cycle, Modi style.
1. News today has been dominated by latest revelations on the Modani-scam.
2. Tomorrow the ever-growing INDIA parties meet in Mumbai.
How to counter?
Announce a 5-day special session of Parliament when Monsoon session has just ended 3…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 31, 2023
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video
संविधान बनने के बाद कब बुलाई गई विशेष बैठक
यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए, कि भारत की आजादी की रजत जयंती मनाने के लिए 14-15 अगस्त, 1972 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 50 वीं वर्षगांठ के लिए 9 अगस्त, 1992 को मध्यरात्रि को भी संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था, जबकि इस तरह का पहला सत्र था 14-15 अगस्त, 1947 को भारत की स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर बुलाया गया था।
ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.