“समुद्र में डुबकी लगाने का समय लेकिन मणिपुर…”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM Modi पर जोरदार हमला
Kharge Targets PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर भी तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री हर जगह जा रहे हैं लेकिन मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं? मणिपुर में हालात अभी भी अच्छे नहीं हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का भी ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि कैसे यह यात्रा 6700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
मणिपुर क्यों नहीं जाते पीएम- खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और हो रही है. लेकिन मोदी जी कभी समुद्र में डुबकी लगाते हुए फोटो सेशन के लिए जाते हैं तो कभी निर्माणाधीन मंदिरों के पास जाकर फोटो खिंचवाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह (पीएम मोदी) हर जगह जाते हैं और नए कपड़े पहनकर फोटो खिंचवाते हैं. ये महान व्यक्ति मणिपुर क्यों नहीं गए जहां लोग मर रहे हैं? जहां महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है, वहां पीएम क्यों नहीं जा रहे? क्या वह देश का हिस्सा नहीं है?
LIVE: Special press briefing by Congress President Shri @kharge at AICC HQ. Bharat Jodo Nyay Yatra | Nyay Ka Haq, Milne Tak https://t.co/2ID5uqrFAL
— Congress (@INCIndia) January 6, 2024
ये भी पढ़ें- 10 दिन में उतरा Ambati Rayudu के सिर से राजनीति का भूत, X प्लेटफार्म पर कहा पॉलिटिक्स को अलविदा
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का किया जिक्र
इसके साथ ही स्पीकर ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि हम 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह यात्रा इंफाल से शुरू होगी और नागालैंड होते हुए देश के 15 राज्यों से गुजरेगी. यह यात्रा देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है. यह यात्रा करीब 6700 किमी की दूरी तय करने के बाद मुंबई में खत्म होगी.
ये भी पढ़ें- ‘बनना चाहते थे PM थमा दिया झुनझुना…” Sushil Modi ने बिहार के CM Nitish Kumar पर कसा तंज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.