Khan Sir Raksha Bandhan: पटना के खान सर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर भी खान सर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां उनकी कलाई पर कई हजार राखियां नजर आ रही है. खबर है कि खान सर को उनकी छात्रों ने कलाई पर राखी बांधी है. यहां हैरानी की बात यह है कि इन राखियों की संख्या मीडिया 7 हजार बताई जा रही है.
खान सर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पूरा भारत राखी का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. ऐसे में पटना से खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रक्षाबंधन के मौके पर खान सर के जीएस-रिसर्च कोचिंग सेंटर में 10 हजार लड़के-लड़कियों की भीड़ जुटी. इसके बाद एक-एक कर 7 हजार स्टूडेंट्स (लड़कियों) ने खान सर की कलाई पर राखी बांधी. खान सर ने राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ऐसे में अब दावा किया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में राखी पहले कभी किसी को नहीं बांधी गई है. इसलिए यह एक विश्व रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
राखी पर खान सर का क्या कहना है?
राखी बांधने के बाद खान सर ने कहा, ”मेरी कलाई पर 7 हजार से ज्यादा राखियां बंधी हैं. ऐसे में मेरा हाथ उठाना मुश्किल हो रहा है. मेरे लिए यह बहन का प्यार है. जब मैं एक-एक करके राखी खोलूंगा तभी मुझे पता चलेगा कि कितनी बहनों ने मेरे हाथ पर राखी बांधी है.”
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.