Khalistani terrorist Sukhdul Sukha की Canada में हत्या, Lawrence Bishnoi गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
Khalistan: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी और नामी गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की आज कनाडा में हत्या कर दी गई। सुक्खा की हत्या के एक घंटे बाद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली। खालिस्तानी आतंकवादी और वांछित गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके, जो करीब छह साल पहले पंजाब के मोगा जिले से कनाडा भाग गया था एक गोलीबारी की घटना में मारा गया। रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि उसने दिल्ली से 11,000 किमी दूर कनाडा पहुंचने के लिए सुक्खा ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसएसपी मोगा ने कहा, कि पुलिस ने उनके चाचा और उनकी बेटी को सुक्खा की मौत की जानकारी दी है।
फेसबुक पोस्ट कर लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जारी एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि सुखदुल सुक्खा की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की है, इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है, कि 33 वर्षीय युवा अकाली दल नेता विक्रमजीत सिंह और विक्की मिढ्ढूखेड़ा की हत्या भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा 7 अगस्त 2021 को मोहाली के सेक्टर 71 में की गई थी। वही मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
NIA की सूची में नाम आते ही 24 घंटे में हुई हत्या
बताया जा रहा है, कि सुखदुल सिंह सुक्खा की हत्या NIA द्वारा जारी की गई वांछित लोगों की सूची में नाम आने के बाद 24 घंटे के अंदर ही कर दी गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क नहीं सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में फैला हुआ है। भारत की प्रमुख जांच एजेंसी NIA ने उन लोगों की सूची जारी की थी, जिन पर हत्या और गैंगवार के बड़े मुकदमे दर्ज थे, और ये लोग या तो भारत में कहीं छुपकर रह रहे थे. या विदेश भाग चुके थे।
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.