S. Jaishankar की फटकार के बाद, अमेरिका ने भारत से की कनाडा का सहयोग करने की अपील
Khalistan News: अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव के बीच चिंता व्यक्त की है. बाइडेन सरकार ने कई मौकों पर भारत सरकार से खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच में कनाडा का साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। यह मुद्दा विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले सप्ताह यहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान उठाया था। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जैसा मैं फिर से अब दोहराऊंगा, हम इस प्रश्न पर अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ निकट समन्वय में हैं।” भारत को भी इस मामले की जांच में सहयोग करना चाहिए।
भारत सबूत देखना चाहता है- विदेश मंत्री
पिछले हफ्ते हडसन विश्वविद्यालय में बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया, कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहले निजी तौर पर और फिर हाउस ऑफ कॉमन्स से सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे. जिसमें उन्होंने भारत पर खालिस्तानी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. और भारत ने भी उसी तरीके से आरोपों का जवाब दिया था।
India-Canada row
US State Department spokesperson Matthew Miller says, "…We remain in close coordination with our Canadian colleagues…we have engaged with our Indian Government on a number of occasions to urge them to cooperate with Canada's investigation and the Secretary… pic.twitter.com/Q7mBvKBqh9
— India TV (@indiatvnews) October 3, 2023
ये भी पढ़ें- Tiger-Kriti की फिल्म Ganapath का टीजर लॉन्च, फिल्म की कहानी देख फैंस हुए उत्साहित
भारत की जमीन अलगाववाद के लिए नहीं
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, कि एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए पीएम को ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती. यदि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के कोई भी सबूत कनाडा के पास मौजूद है. तो भारत उन सभी सवालों का जवाब देने को तैयार है, लेकिन हम भारत की भूमि को अलगाववाद के लिए प्रयोग नहीं होने देंगे।
ये भी पढ़ें- Danish Ali ने PM Modi को लिखा पत्र, Ramesh Bidhuri पर की कार्रवाई की मांग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.