Kerala सरकार ने Transgender छात्रों को दिया आरक्षण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया ऐतिहासिक फैसला

0

Kerala Transgender: केरल सरकार ने बुधवार (27 जुलाई) को एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. जहां सरकार ने राज्य में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम करने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों को आरक्षण देने का फैसला किया है. इस खबर का ऐलान राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने किया.

केरल में ट्रांसजेंडर को मिला आरक्षण

गौरतलब है कि ये कवायद पिछले कई दिनों से चल रही थी. जिसकी अब पुष्टि हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”ट्रांसजेंडर वर्ग को नर्सिंग के क्षेत्र में आरक्षण दिया गया है. बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में एक सीट और जनरल नर्सिंग पाठ्यक्रम में एक सीट के लिए आरक्षण आवंटित किया गया है. यह स्वास्थ्य क्षेत्र में भी ट्रांसजेंडर समुदाय का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की एक कड़ी है.”

ട്രാന്‍സ്‌ജെന്‍ഡര്‍ വിഭാഗത്തിന് നഴ്‌സിംഗ് മേഖലയില്‍ സംവരണം അനുവദിച്ചു. ബി.എസ്.സി. നഴ്‌സിംഗ് കോഴ്‌സില്‍ ഒരു സീറ്റും…

Posted by Veena George on Tuesday, 25 July 2023

ये भी पढ़ें: MS Dhoni जल्द करेंगे फिल्मों में Debut? पत्नी Sakshi Dhoni ने बताया किरदार के बारे में!

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया ऐतिहासिक फैसला

स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने इस फैसले पर ये भी कहा, ”इतिहास में यह पहली बार है कि नर्सिंग के क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों के लिए आरक्षण लागू किया गया है. यह सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए बेहतरीन काम कर रही है.” उनके मुताबिक, राज्य सरकार हाशिए पर मौजूद समुदाय के उत्थान के लिए बड़ी पहल कर रही है. उसी कड़ी में यह एक ऐतिहासिक फैसला है. मंत्री ने कहा, “यह हमारा उद्देश्य है कि नर्सिंग क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों की भी भागीदारी हो और हमारी सरकार ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

ये भी पढ़ें: Monsoon Session में हंगामे के साथ शुरू हुई संसद की कार्यवाही, विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.