Kerala Blasts: केंद्रीय मंत्री Rajeev Chandrasekhar पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप

0

Rajeev Chandrasekhar: केरल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के खिलाफ नफरत भरा प्रोपेगेंडा फैलाने का मामला दर्ज किया है. केंद्रीय मंत्री कलामसेरी विस्फोट पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं. उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मंत्री ने एक्स के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया. बता दें कि कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के तुरंत बाद राजीव चन्द्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का हवाला देते हुए एक पोस्ट किया था.

धमाके के बाद केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

चन्द्रशेखर ने लिखा, ‘वे दिल्ली में बैठकर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बमबारी की जा रही है क्योंकि आतंकवादियों को हमास के माध्यम से जिहाद छेड़ने के लिए कहा जा रहा है.’ जिस पर केरल सीएम ने पलटवार किया. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि जो जहरीले हैं वे जहर उगलते रहेंगे.’ हालांकि, सीएम ने सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, ‘एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा हूं और इजरायल का विरोध कर रहा हूं.’

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

चंद्रशेखर ने दिया था जवाब

केरल के सीएम ने चंद्रशेखर के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि उन्होंने किस आधार पर ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा, ‘वह एक मंत्री हैं और उन्हें कम से कम जांच एजेंसियों के प्रति सम्मान तो दिखाना चाहिए. यह उनके सांप्रदायिक एजेंडे पर आधारित है, लेकिन केरल का ऐसा कोई एजेंडा नहीं है. केरल सदैव साम्प्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़ा रहा है.

कन्वेंशन सेंटर में हुआ था धमाका?

बता दें, केरल के कोच्चि शहर में रविवार (29 अक्टूबर) को एक कन्वेंशन सेंटर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान धमाका हो गया. इस धमाके में 12 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक कई धमाके हुए. वहीं, विस्फोट के बाद ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कुछ घंटों बाद त्रिशूर जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.