कौन है Kerala धमाकों में सरेंडर करने वाली डॉमिनिक मॉर्टिन, PFI से कनेक्शन होने की आशंका

0

Kerala Blast: केरल के कोच्चि स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार (29 अक्टूबर) को बम धमाके हुए. प्रार्थना सभा में हुए इन सिलसिलेवार बम धमाकों में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इन बम धमाकों की घटना के कुछ घंटों बाद डॉमिनिक मार्टिन (Dominic Martin) नाम के एक शख्स ने हमलों की जिम्मेदारी ली. हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए शख्स ने त्रिशूर ग्रामीण के कोकादरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. डॉमिनिक मार्टिन ने बताया, कि वह यहोवा साक्षी समुदाय से संबंध रखता है. उसने यह कबूल किया, कि वह इस कृत्य के लिए जिम्मेदार है. सेरेंडर के साथ ही उसने यहोवा साक्षियों को गुमराह करने वाला और राष्ट्र विरोधी समुदाय बताया. मार्टिन के सरेंडर करने के  बाद जांच एजेंसियां उसकी कुंडली खंगालने में जुट गई हैं. इस बीच उसके दुबई से कनेक्शन होने की भी जानकारी मिली है.

15 दिनों तक दुबई में रहा

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, डॉमिनिक मार्टिन करीब 15 सालों तक दुबई में रहा है, और वह 2 महीने पहले भारत लौटा है. जांच एजेंसियां उसकी कॉल डिटेल्स और लोगों से कनेक्शन के संबंधों की भी जानकारी ले रही है. ऐसे में एजेंसियों को इस बात का शक है, कि धमाकों के पीछे कहीं PFI का हाथ तो नहीं है. जो प्रतिबंध लगने के बाद से खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें-  IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत

PFI से संपर्क होने की आशंका

मार्टिन ने बताया कि वह दुबई में इलैक्ट्रिक मैन के तौर पर काम करता था. उसे इलैक्ट्रिक सर्किट बनाने की पूरी विस्तृत जानकारी थी. लेकिन अब जांच एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हैं, कि वह दुबई में किस-किस के संपर्क में था. ऐसे में एजेंसियों को इस बात का शक है, कि धमाकों के पीछे कहीं PFI का हाथ तो नहीं है. जो प्रतिबंध लगने के बाद से खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.