Kerala में कन्वेंशन सेंटर में बम धमाके, Delhi-UP में प्रशासन हाई अलर्ट पर

0

Kerala Blast News: दक्षिण भारतीय राज्य केरल से एक बड़ी घटना सामने आई है. केरल के कलामासेरी में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में हुए बम धमाके हुए थे. केरल में हुए बम धमाकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. देश की प्रमुख समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केरल के ADGP (Law& Order) अजित कुमार ने बताया, कि एक शख्स ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है. जिसमें उस शख्स ने कबूल किया है, कि यह धमाके उसी ने किए हैं. सरेंडर करने वाले शख्स ने बताया, कि उसका नाम डॉमिनिक मार्टिन है. गौरतलब है, कि केरल के कोच्चि में एक कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान जबरदस्त धमाका हुआ. जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस वक्त कनवेंशन सैंटर में प्रार्थना के लिए करीब 2000 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे.

52 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती- वीना जॉर्ज

प्रार्थना सभा के दौरान कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा , कि धमाके में घायल होने वाले करीब 52 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. कलामासेरी अस्पताल में 30 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 18 ICU में हैं और 6 गंभीर रूप से घायल हैं. एक 12 साल का बच्चा भी गंभीर रूप से घायल है. जबकि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

दिल्ली, यूपी में हाई अलर्ट

केरल में हुए धमाके के बाद दिल्ली और यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. जबकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है. और किसी भी प्रकार के खुफिया इनपुट को हल्के में नहीं लिया जाएगा. भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. केरल में हुए धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश SDG Law&Order ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश दिया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.