मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर Kejriwal भरेंगे हुंकार, किसानों को देंगे 10वीं गारंटी

0

MP-CG Elections 2023: इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. पहले प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे. परंतु दिल्ली और पंजाब में जीत का स्वाद चख चुकी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है.

वहीं प्रदेश में लगातार राष्ट्रीय नेताओं का दौरा भाजपा और कांग्रेस जनसभाओं को संबोधित कराने के लिए कर रही है. इस बीच अब आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दोनों प्रदेशों में चुनावी दौरा शुरू करने का ऐलान कर दिया है.

बस्तर-रीवा से करेंगे चुनावी अभियान का शुरुआत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के     मुख्यमंत्री भगवंत मान भी साथ रहेंगे. वहीं आप संयोजक केजरीवाल 18 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रीवा में जनसभा को संबोधित करेंगे और आप कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

बता दें कि आम आदमी पार्टी की नजरें बस्तर इलाके के अंतर्गत आने वाले आदिवासी सीटों पर टिकी हुई है. सीएम केजरीवाल जगदलपुर में आमसभा के साथ बस्तर में आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे. साथ ही सभा में आदिवासी एवं किसान वर्ग के लिए 10वीं गारंटी का ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Udhayanidhi और A Raja के खिलाफ SC में याचिका दायर, याचिकाकर्ता की मांग दोनों के खिलाफ दर्ज हो FIR

10वीं गारंटी का ऐलान करेगी आप

बता दें कि पिछले महीने 19 अगस्त को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को 10 गारंटी दी थी. वहीं  उन्होंने 9 घोषणाओं को विस्तार से तो बताया था. परंतु कहा था कि आदिवासी और किसानों के लिए 10वीं गारंटी होगी, जिसकी घोषणा मैं छत्तीसगढ़ के अगली सभा में होगी. ऐसे में इस बार भी केजरीवाल के दौरे को चुनावी नजरिए से अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha चुनाव से पहले UP में BJP का बड़ा संगठनात्मक बदलाव, नए समीकरण के साथ नई टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.