केंद्र अध्यादेश के खिलाफ आज होगी महारैली, 12 साल बाद रामलीला मैदान से फिर Kejriwal भरेंगे हुंकार
Delhi News: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के रामलीला मैदान में सबसे बड़ी रैली करने जा रहे हैं. ये रैली केंद्र अध्यादेश के खिलाफ बताई जा रही है, लेकिन असलियत में केजरीवाल इस रैली से मिशन 2024 की शुरुआत करने जा रहे हैं. रैली को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस रैली में करीब 1 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. इस रैली से पहले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने रामलीला मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया.
रामलीला मैदान में होगी सबसे बड़ी रैली
गौरतलब है कि ट्रांसफर पोस्टिंग अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में मेगा रैली से पहले केजरीवाल ने 12 साल पहले 2011 में रामलीला मैदान से जनता को संबोधित किया था. ऐसे में ठीक 12 साल बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस क्षेत्र में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. इस पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह महारैली केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ है.
दरअसल पिछले कुछ समय से दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच खींचतान चल रही है. दोनों के बीच इस बात को लेकर लड़ाई चल रही है कि अधिकारी किसके आदेश पर काम करेंगे। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार एलजी का काम नहीं करने दे रही है. वहीं एलजी ने दावा किया कि राजधानी में भी कुछ फैसले मेरे अधिकार क्षेत्र में आते हैं.
बड़े नेता रैली में होंगे शामिल
बता दें आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री इस फैसले को लेकर रामलीला मैदान में रैली करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि, ‘आप के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ आप की रैली में हिस्सा लेंगे. दरअसल बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की इस मेगा रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और कई नेता शामिल होंगे.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद @KapilSibal जी मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के ख़िलाफ़ #AAPKiMahaRally में होंगे शामिल।
संविधान बचाने की इस लड़ाई में @KapilSibal जी का हार्दिक स्वागत है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 10, 2023