INDIA गठबंधन और पंजाब Congress विधायक के अरेस्ट पर बोले Kejriwal, कहा- AAP विपक्षी गठबंधन के साथ

0

Arvind Kejriwal: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब पुलिस ने 2015 के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और कांग्रेस के बीच इस गिरफ्तारी के बाद टकराव होने की खबरें आ रही है. दरअसल ‘INDIA’ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही दल हैं. बता दें कि इस मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है.

हम नशा को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध- केजरीवाल

दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस दरअसल दिल्ली में पत्रकारों से बात करने के दौरान अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर प्रश्न पूछा गया. उन्होंने इस पर कहा कि मुझे पता चला है कि पंजाब पुलिस ने कल किसी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया है. मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है, इस बारे में पंजाब पुलिस ही बता पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में हमने नशे के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है. मैं किसी व्यक्तिगत मामले या व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. परंतु नशे को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें- अभिनेता Siddharth से Prakash Raj ने मांगी माफी, कहा- कन्नड़ लोगों की ओर से…क्षमा करें

हम लोग इंडिया एलायंस को निभाने वाले- केजरीवाल

बता दें कि 28 सितंबर को पंजाब पुलिस के द्वारा कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. वहीं इस वजह से चर्चाओं बाजार भी गर्म हो गया कि कहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच ‘INDIA’ गठबंधन में दरार न पैदा हो जाए. दरअसल इससे पहले भी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और कांग्रेस में कई मुद्दों को लेकर टकराव हो चुका है. वहीं इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के साथ है. परंतु पंजाब से हमारी सरकार नशा भी खत्म करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- ईद-ए-मिलाद के मौके पर दहला Pakistan, आतंकी हमलें में पुलिस अधिकारी समेत 34 लोगों की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.