पंजाब में INDIA गठबंधन की नो एंट्री, केजरीवाल बोले- 10-15 दिनों में कर देंगे उम्मीदवारों का ऐलान

0

Kejriwal On INDIA Alliance: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (10 फरवरी) को कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ राज्य में विपक्ष के इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) का एक तरह से अंत हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी अगले 10-15 दिनों में इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. केजरीवाल ने कहा कि दो साल पहले, आपने हमें आशीर्वाद दिया था. आपने हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा. मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं.

जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो महीने में लोकसभा चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक सीटें हैं. अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. आपको इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी को जिताना होगा.

ये भी पढ़ें:- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बंदूक से एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत, एक यात्री गंभीर से घायल

पंजाब में नहीं होगा कोई गठबंधन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की इस टिप्पणी से पता चलता है कि पंजाब में आप-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत आगे नहीं बढ़ी. गौरतलब है कि पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस और आप दोनों ने पिछले महीने चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव एक साथ लड़ा था, जिससे संकेत मिला था कि वे लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन करेंगे.

ये भी पढ़ें:- Florida में क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, 2 लोगों की मौत, एयरक्राफ्ट जलकर खाक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.