Rajya Sabha में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे Kejriwal के सांसद, सभापति ने जताई आपत्ति!

0

Parliament Monsoon Session 2023: इस बार संसद का मानसून सत्र काफी सुर्खियों में रहा है, हर दिन कुछ अजीबोगरीब चीज़ देखने को मिलती है. ठीक वैसे ही आज आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने किया जिसको लेकर वो चर्चा का विषय बने हुए है. दरअसल देश में टमाटर की बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए राज्यसभा सदस्य ने अलग तरकीब निकाला और सदन के कार्यवाही के दौरान टमाटर का माला पहनकर पहुंच गए. उनके इस कृत्य पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने आपत्ति जताया है।

आम आदमी पार्टी सांसद ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि देश में महंगाई अपने चरम पर है, चाहें टमाटर हो या पेट्रोल-डीजल सब महंगा बिक रहा है, परन्तु सरकार को इसकी कोई फ़िक्र नहीं है. सदन में सरकार न महंगाई के ऊपर, न मणिपुर में हो रहे हिंसा के ऊपर चर्चा कर रही है. सरकार का ध्यान महंगाई की तरफ आकर्षित हो इसीलिए मैंने ये माला पहनकर सदन में आया हूं।

भाजपा नेता को तोहफा में दूंगा टमाटर से भरी टोकरी

सदन में टमाटर का माला पहनकर पहुंचे सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि मैंने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल से मिलने का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि उनसे मिलकर मै उन्हें टमाटर और अदरक से भरी टोकरी उन्हें तोहफे में दूंगा, ताकि उनका ध्यान महंगाई कि तरफ आकर्षित हो. आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सदन में हरियाणा हिंसा, मणिपुर हिंसा और महंगाई पर चर्चा करना चाहिए परंतु सरकार इन मुद्दों पर चर्चा से दूर भाग रही है।

ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर Supreme Court में सुनवाई, वरिष्ठ वकील ने पूछा- ‘क्या सरकार को फैसला लेने का अधिकार?’

उपराष्ट्रपति ने दर्ज की आपत्ति

आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता के आज सदन में टमाटर के माला पहन के पहुंचने को लेकर सभापति ने विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि सदन की अपनी एक गरिमा है, उसको सही से चलाना सभापति होने के नाते मेरा कर्तव्य है. आगे उन्होंने कहा कि सदन के कुछ सम्मानित सांसद सदन के गरिमा को तोड़ने की कोशिश कर रहे है, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वे क्या करने जा रहे है. अपना आपत्ति दर्ज कराने के बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. दरहसल पिछले कुछ दिनों से महंगाई को लेकर सरकार के ऊपर विपक्ष हमलावर है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में PM Modi के मंत्री के बिगड़े बोल, साथी सांसद से कहा- ‘बैठ जाओ, तुम्हारी औकात नहीं….’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.