Kejriwal की AAP ने किया UCC का समर्थन, कहा- सर्वसम्मति से लागू करें कानून

0

AAP In Support Of UCC: समान नागरिक सहिंता के संबंध में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने समर्थन जताया है. बता दें आप नेता संदीप पाठक ने इस पर कहा है कि उनकी पार्टी सैद्धांतिक रूप से इस कानून का समर्थन करती है. उनका मानना है कि देश में यूसीसी का कानून होना चाहिए. जिसके लिए सभी धर्मो को सामान अधिकार मिलना चाहिए. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार को सभी दलों की सहमति से विचार विमर्श करके इस कानून को लागू करना चाहिए.

मुस्लिम लॉ बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग

बता दें, भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी ने यूसीसी पर बयान देते हुए कहा था कि देश के मुसलमानों को भड़काया जा रहा है. उन्हें इसकी समझ होनी चाहिए कि कौन उनके हित की बात करता है. जिसके बाद मुस्लिम लॉ बोर्ड ने इस संबंध में आपात बैठक की. बैठक में सदस्यों ने यूसीसी का विरोध करने का निर्णय लिया.

PM के बयान पर ओवैसी ने क्या कहा

यूसीसी पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि अनुच्छेद 29 एक मौलिक अधिकार है. संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात है. इस्लाम में विवाह एक अनुबंध है, हिंदुओं में यह जन्मों-जन्मों का विवाह है. क्या आप उन सभी को मिला देंगे? वहीं जेडीयू नेता के.सी. त्यागी का मानना है कि बीजेपी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. उन्हें सभी पक्षों की बात सुननी चाहिए.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.