चुनाव की तारीखों से पहले KCR ने सबको चौंकाया, BJP समेत तमाम राजनीतिक दल हुए हक्का-बक्का

0

Politics News: देश की राजनीति के लिहाज से देखा जाए तो वर्ष 2023 में चार राज्यों में होने वाले चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि 2023 ही वह वर्ष है जो 2024 में देश की सत्ता पर काबिज होने की पटकथा लिखेगा। पिछले 9 सालों से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार है। विपक्षी पार्टियां भी गठबंधन के माध्यम से सरकार को घेरने की पूरी आक्रामक योजना तैयार कर चुकी है। आने वाले 2 महीनों में पश्चिम और मध्य भारत के तीन बड़े राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़ी सियासी भूमिका निभाने वाले है।

BJP ने भी उतारे उम्मीदवार

बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 39 उम्मीदवार तथा छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नाम का चुनावों की तारीख की घोषणा से पहले ही कर दिया है। लिहाजा बीजेपी पिछले 20 सालों से मध्यप्रदेश में अपने जमे-जमाए सियासी सिंहासन को हिलने नहीं देना चाहती। जबकि राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनने की आस देख रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल को घेरने के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचलबातचीत में टीचर ने जताया दुखबताई बड़ी वजह

KCR ने किया सभी 119 उम्मीदवारों का ऐलान

लेकिन इसी बीच तेलंगाना में सीएम के. चंद्रशेखर राव ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। दक्षिण भारत के राज्य तेंलगाना में भी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी. इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने भी तेलंगाना में चुनावों की तारीख से पहले ही राज्य की सभी 119 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। खुद मुख्यमंत्री केसीआर ने स्वयं को दो सीटों से उम्मीदवार घोषित किया है। जिसमें से एक सीट गजवेल तो दूसरी सीट कामारेड्डी है. तेलंगाना में बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता है। जिसको ध्यान में रखकर केसीआर ने AIMIM को भी चुनाव में साथ रखने की बात की है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के साथ ही 16 अक्टूबर को वारंगल में पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- “राष्ट्रपति बना तो इंडिया के लिए नहीं होगा अच्छा….”, Donald Trump ने भारत के लिए उगला जहर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.