Katrina Kaif Birthday: इन दिनों देश में टमाटर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिसकी खनक बॉलीवुड में भी देखने को मिल रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इस पर बयान देते हुए कहा कि टमाटर की बढती कीमत ने उनके किचन को भी प्रभावित किया. ऐसे में आज हम बॉलीवुड की ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें करोड़ों रुपये की टमाटर होली खेली गई थी. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की. कटरीना कैफ (Katrina Kaif ) जिनका आज (16 जुलाई) बर्थडे है वह इस टमाटर की होली में झूमी थी. चलिए जानते इस दिलचस्प किस्से की कहानी.
16 टन टमाटर से खेली गयी होली
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज (16 जुलाई) अपना 40वां जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday) मना रही हैं. ऐसे में उनकी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को भी रिलीज हुए 12 साल हो गए हैं. आज हम 12 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में टमाटर की होली खेली गई थी. वही टमाटर जिसकी कीमत आज आसमान छू रही है. बता दें कि इस फिल्म के लिए खासतौर पर पुर्तगाल से 16 टन टमाटर मंगवाए गए थे.
टमाटर होली के लिए बुक किया शहर
फिल्म की रिलीज के दौरान प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने बताया था कि ‘वह फिल्म में इस त्योहार को और भी रियल बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने पुर्तगाल से 16 टन टमाटर का ऑर्डर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक टमाटर की कीमत और वहां से लाने में एक करोड़ रुपये खर्च हो गए. इस बात का खुलासा जोया अख्तर ने फिल्म की रिलीज के दौरान किया था. इसे वहां भी शूट किया गया जहां टोमाटिना फेस्टिवल मनाया जाता है. इसके लिए बुन्योल शहर को बुक करना पड़ा.