Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार (24 जुलाई) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 19 लोग सवार थे जिसमें पायलट ही एकमात्र जीवित बचा है। हवाई अड्डा सुरक्षा प्रमुख अर्जुन चंद ठाकुरी ने बताया कि विमान दो चालक दल के सदस्यों और 17 तकनीशियनों को रखरखाव जांच के लिए पोखरा शहर ले जा रहा था।
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता तेज बहादुर पौडयाल ने कहा कि केवल कैप्टन को जीवित बचाया लिया गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि पायलट को आंख में चोट लगने के कारण काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि दुर्घटना का कारण क्या था।
A video captured moments before the plane crash at Kathmandu, Nepal today. The sight is both haunting and heartbreaking, a stark reminder of the fragility of life.
Thoughts and prayers with the families and friends of those affected. pic.twitter.com/ouO8uvwrd6
— Prerna Bhardwaj (@prernabhardwaj_) July 24, 2024
एक्सीडेंट के समय नहीं हो रही थी बारिश
नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रमुख ने बताया कि शुरुआती आकलन से पता चला है कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला विमान ग़लत दिशा में मुड़ गया था उन्होंने आगे कहा कि उड़ान भरते ही यह दाईं ओर मुड़ गया, जिसे बाईं ओर मुड़ना चाहिए था। काठमांडू में मानसून का मौसम चल रहा है, मगर दुर्घटना के समय बारिश नहीं हो रही थी हालांकि, राजधानी में विजिबिलटी कम थी।
अब तक 18 लोगों के शव निकाले गए बाहर- बसंत राजौरी
रिपोर्ट के अनुसार, विमान रनवे से थोड़ा ऊपर उड़ रहा था और फिर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले झुक गया था। पुलिस अधिकारी बसंत राजौरी ने बताया कि अधिकारियों ने सभी 18 लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही नेपाल की सरकार ने राहत-बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को घटनास्थल पर भेजा है मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है।
ये भी पढ़ें- What Is Golden Hour: क्या है गोल्डन ऑवर की अहमियत? जानें पूरी खबर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।