IND-PAK मैच को लेकर काशी के ज्योतिषी की भविष्यवाणी, ग्रहों के अनुसार जानें किसका पलड़ा भारी!

0

Ind Vs Pak: भारत ने विश्व कप 2023 के अपने दो शुरुआती मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. वहीं पुरे भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों का नजर अब 14 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले पर टिकी है. वहीं यह मुकाबला (Ind Vs Pak) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खूब उत्साह है. दरअसल इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी है. इस मैच को लेकर काशी के ज्योतिषाचार्य ने भी भविष्यवाणी की है और दूसरी तरफ बनारस के क्रिकेट फैंस भी इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं.

भारतीय टीम के अनुकूल ग्रहों की स्थितियां

बता दें कि काशी में ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित संजय उपाध्याय ने भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर ग्रहों को देखा है. उन्होंने बताया कि ग्रहों और ज्योतिष विद्या की गणना के आधार पर विश्व कप क्रिकेट या खेलकूद जैसी स्थितियों का आकलन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अब तक के मैचों में ग्रह शनि, राहु और गुरु की अहम भूमिका रही है. ऐसे में इस बार भी 14 अक्टूबर को गुरु अपने सहयोगी राशि मंगल में ही स्थित है. जबकि मंगल की राशि में राहु का स्थिति देखा जा रहा है. इसलिए 14 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप मुकाबले में भी भारतीय टीम के जीत के प्रबल आसार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘Parliament-20’ के उद्घाटन समारोह को PM ने किया संबोधित, कहा- दुनिया को एक परिवार की तरह देखना होगा

विश्व क्रिकेट प्रेमियों में है जबरदस्त उत्साह

दरअसल भारत और पाककिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर देश दुनिया के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों में खूब उत्साह नजर आ रहा है. वहीं बनारस में भी क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. अहमदाबाद के शानदार क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और इतिहास दोहराते हुए पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में 8 वीं बार शिकस्त देगी.

ये भी पढ़ें- Bengaluru से चौंकाने वाली खबर, राइड कैंसिल कर ड्राइवर ने महिला को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.