Karva Chauth 2023:हिन्दू धर्म में करवा चौथ का व्रत अपना अलग महत्व रखता है. इस वर्ष 1 नवम्बर को यह व्रत रखा जायेगा. जिसको लेकर हर जगह काफी हलचल देखा जा रहा है.बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है.करवा चौथ के दिन चांद का अधिक महत्व होता है.इस दिन सुहागिन महिलाएं बिना जल का व्रत रखती हैं और रात के समय चंद निकलने के बाद पूजा करती हैं.
पूजा खत्म होने के बाद महिलाएं चंद्र देव को अर्घ्य देती हैं और पति को छलनी में देखकर अपना व्रत खोलती हैं.कई बार चांद के दर्शन न होने पर महिलाओं को व्रत रखने में दिक्कत भी होती है. दरअसल बारिश या बादल के कारण कभी- कभी चांद का दीदार नहीं हो पाता है.ऐसी स्थिति में महिलाओं को व्रत खोलने में परेशानी आती है.इसी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इसके उपाय बताऐं हैं –
चंद्रमा का करे ध्यान
मौसम साफ न होने की वजह से या किसी अन्य वजह से अगर आप चंद का दीदार नहीं कर पा रहें हैं, तो आप(व्रत करने वालें) चंद्रमा की दिशा ओर देखकर उनका ध्यान करे. इसके बाद व्रत खोला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी
शिवजी के मस्तक का चांद देखे
चंद्रमा का दीदार न होने पर शिवजी के मस्तक पर विराजमान चांद को देखकर व्रत खोला जा सकता है.ऐसे में आप चावल का चंद्रमा बनाकर विधि-विधान से पूजा करें. इसके बाद व्रत का पारण करें.
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं