Karva Chauth 2023: शादी के बाद मना रही हैं पहली बार करवा चौथ तो इन बातों का रखें खास ख्याल

0

Karava Chauth 2023: आज (1 नंवबर 2023)पूरा देश करवाचौथ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है. आज के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और रात में चांद दिखने के बाद अपने व्रत को खोलती हैं. इस व्रत का बड़ा महत्व हैं. लेकिन अगर आप नवविवाहिता है और आपकी नई-नई शादी हुई है और ये शादी के बाद आपका पहला करवाचौथ का व्रत है तो आप इन बातों को जान लें.

जरुर करें 16 श्रृंगार

शादी के बाद आज आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि 16 श्रृंगार करके ही आज रहें. यह दिन महिलाओं के लिए सुहाग का दिन हैं, सुहाग से श्रृंगार का गहरा रिश्ता होता है.

मेंहदी लगाएं

आज के दिन शादीशुदा महिलाएं अपने श्रृंगार में मेंहदी जरुर लगाती है. आज के दिन हर शादीशुदा महिला के हाथ पर मेंहदी रची होती है.

सरगी

करवाचौथ पर सरगी का बड़ा महत्व होता है. आज के दिन सुबह जल्दी उठ कर आपने भी सरगी खाई होगी. सरगी में 7 चीजें खाने का भी विधान हैं.

लाल रंग का महत्व

अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो आज के दिन आपको लाल या लाल का रंग गुलाबी रंग ही पहना चाहिए. इस रंग को पहनना अशुभ माना गया है.

ये भी पढ़ें- उग्रवादियों ने मणिपुर में अधिकारी को उतारा मौत के घाट, भारत-म्यामांर सीमा पर घटना को दिया अंजाम

ना पहले इस रंग के कपड़े

अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आज के दिन काला, नीले, भूरे या सफेद रंग के कपड़े बिलकुल भू ना पहने. इस रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.

व्रत पारण नियम

करवाचौथ  में व्रत का पारण चांद को अर्घ्य देकर ही करें. व्रत के बाद आप सात्विक भोजन करें. आज के दिन व्रत के बाद मांस का सेवन ना करें. केवल शुद्ध खाना ही खांए.

आशीर्वाद जरुर लें

अगर आप आज पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि सुबह अपने बड़ों का आशीर्वाद जरुर लें, साथ ही शाम को करवाचौथ के पूजा के बाद भी बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें..

ऐसी मान्याता है अगर आप आज के दिन यानी करवाचौथ के दिन विधि विधान के साथ इस व्रत को रखती हैं तो आपको अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर Supreme Court सख्त, बोला- आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.