Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आस्था की डुबकी में सरोबोर पूरा देश, PM Modi ने भी दी शुभकामनाएं
Kartik Purnima 2023: सनातन धर्म में पूर्णिमा तो हर माह आती है, लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा का अपना ही महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2023) को भगवान विष्णु की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन यदि आप पवित्र नदी में स्नान और दान करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार कार्तिक पूर्णिमा का शुभ समय 26 नवंबर को दोपहर 3.53 बजे से 27 नवंबर को दोपहर 2.45 बजे तक रहेगा. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कार्तिक पूर्णिमा’ और ‘देव दिवाली’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
हरिद्वार में भक्तों का लगा तांता
हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2023) के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया. साथ ही देव दिवाली के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर 21 हजार दीपक जलाए और उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना की.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees take a holy dip in river Ganga on the occasion of #KartikPurnima pic.twitter.com/f7p44Hzm7C
— ANI (@ANI) November 27, 2023
जानिए क्या है उत्तर प्रदेश का नजारा
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, भक्तों ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई. इसके अलावा हापुड में भी श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/EOok329Hc1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, मैं कामना करता हूं कि यह शुभ अवसर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों के जीवन में नई चमक और उत्साह लाए.
श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2023
ये भी पढ़ें- भारत से रिश्ते सुधारने के लिए Malaysia ने उठाया बड़ा कदम, Indians को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, जानें वजह
तमिलनाडु-ओडिशा में भी दीयों की चमक
कार्तिगाई दीपम के त्योहार के अवसर पर, तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा आश्रम हजारों दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा. जनता और ईशा स्वयंसेवकों ने ध्यानलिंग और लिंग भैरवी मंदिरों, तीर्थकुंड, नंदी, आदियोगी और ईशा के अन्य स्थानों पर मिट्टी के दीपक जलाकर त्योहार मनाया. इस बीच, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर, रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में फूलों के साथ बोइता (पारंपरिक नाव) की एक रेत कलाकृति बनाई.
Happy #KartikaPurnima : On this auspicious occasion, May Mahaprabhu Jagannath bless to all.
My SandArt using about 5000 flowers installed on sand art at Puri beach in odisha. pic.twitter.com/kqYBM0ozrq— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) November 27, 2023
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिसंबर आते ही मौसम का बदल जाएगा मिजाज, इन राज्यों में होगी बर्फबारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.