Chandu Champion के बायोपिक में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, जानिए कौन थे चंदू चैंपियन?
Chandu Champion: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर खूब चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म की सूटिंग पूरी कर ली गई है । यह फिल्म एक रियल लाइफ पर आधारित है । जिसमें भारत के पहले पैरालंपिक चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक दिखाया जायेगा है। उनका जन्म 1 नवंबर 1947 को महाराष्ट्र के सांगली जिले के पेठ इस्लामपुर में हुआ था। बचपन से ही उन्हें खेलों में रुचि थी और वे गांव के छोटे-मोटे खेलों में हिस्सा लेते थे।
14 जून को रिलीज होगी फिल्म
14 जून 2024 को यह फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर, जिन्हें चंदू चैंपियन के नाम से जाना जाता है, का किरदार निभाया है। यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है, जो भारत के पहले पैरालंपिक चैंपियन थे। उन्होंने 1972 के पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
ये भी पढ़ें:- बजट 2024 में 3 करोड़ लखपति दीदी महिलाओं को लाभान्वित का रखा गया लक्ष्य, जानिए क्या है लखपति दीदी योजना
1965 में वे भारतीय सेना में शामिल हुए थे चंदू चैंपियन
चंदू चैंपियन 1965 में वे भारतीय सेना में शामिल हुए और उन्हें ईएमई (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कोर में तैनात किया गया। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, पेटकर को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके कारण उन्हें अपना बायां पैर गंवाना पड़ा। इस घटना के बाद भी, उन्होंने हार नहीं मानी और खेलों में अपनी रुचि बनाए रखी। 1972 में, उन्होंने जर्मनी के हेडलबर्ग में आयोजित पैरालंपिक खेलों में भाग लिया और 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
ये भी पढ़ें:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश की 2024 का आम बजट, मिडिल क्लास का हाथ रहा खाली
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.