Karnataka सरकार ने केंद्र पर लगाया पक्षपात का आरोप, गणतंत्र दिवस की झांकी को लेकर उठाए सवाल

0

Karnataka News: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार के बीच फिर एकबार टकराव देखने को मिल रहा है, कर्नाटक (Karnataka News) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला है. सिद्धारमैया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी के प्रस्ताओं को स्वीकार न होने पर पक्षपात का आरोप लगाया है. सिद्धारमैया के मुताबिक उन्होंने झांकी को लेकर कई प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजें लेकिन केंद्र सरकार ने सभी प्रस्ताव खारिज कर दिए.

क्या बोले मुख्यमंत्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा ”केंद्र सरकार ने कर्नाटक की झांकी को परेड में शामिल नहीं करके प्रदेश के सात करोड़ लोगों का अपमान किया है. पिछले साल भी कर्नाटक की झांकी को शुरू में अस्वीकार कर दिया गया था, लेकिन बाद में राज्य विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए अनुमति दे दी गई. इस बार केंद्र सरकार ने कर्नाटक को अपमान करने की अपनी प्रवृत्ति को फिर से जारी रखा है.”

ये भी पढ़ें:- Animal Movie हो गई बेहद सस्ती, बस इतने रुपए में देख सकेंगे थिएटर में मूवी

लगाया ये आरोप

सिद्धारमैया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सिद्धारमैया ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को कई प्रस्ताव भेजे लेकिन सभी प्रस्ताव खारिज कर दिए गए. आगे सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर राजनैतिक भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. ये भाजपा के केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय है. केंद्र सरकार लगातार ही राजनैतिक भावना के तहत कर्नाटक के लोगों पर हमला कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- Mamta Banerjee ने Ram Mandir को लेकर दिया बड़ा बयान, खाई ईश्वर-अल्लाह की कसम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.