कर्नाटक CM Siddaramaiah हिजाब बैन हटाने के बयान से पलटे, बोले- अभी विचार चल रहा…

0

Karnataka Hijab Ban: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले खड़ा हुआ हिजाब विवाद अभी भी चर्चाओं में बना हुआ है. जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने हिजाब पर बैन लगा दिया था. वहीं अब कांग्रेस के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ने कर्नाटक में हिजाब से बैन हटाने पर विचार करना शुरू कर दिया है. दरअसल इस मुद्दे को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अभी तक ऐसा नहीं किया है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा कि मुझसे किसी ने हिजाब पर प्रतिबंध हटाने को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में मैंने उत्तर दिया कि सरकार इसे रद्द करने पर विचार कर रही है.

कांग्रेस ने दिए हिजाब बैन हटाने के संकेत

बता दें कि मैसुरु में सीएम सिद्धारमैया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार राज्य में हिजाब पर लगे बैन को हटाने जा रही है. इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. परंतु टोपी, बुर्का पहनने वालों और दाढ़ी रखने वालों को किनारे कर देते हैं. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान के बाद देश की राजनीति फिर गर्मा गई है. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने हिजाब विवाद पर कहा कि यह कर्नाटक का आंतरिक मामला है. वहां के मुख्यमंत्री फैसला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में 22 जनवरी की झांकी 30 दिसंबर को दिखेगी, CM Yogi के निर्देश पर रामनगरी की फूलों से सजावट शुरू!

भाजपा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला

बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के हिजाब बैन को हटाने के बयान को लेकर कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने मुख्यमंत्री पर राज्य को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस फूट डालो और शासन करो वाली ब्रिटिश नीति को आगे बढ़ा रही है. राज्य सरकार को अपनी गंदी राजनीति से बच्चों को बचाना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि हिजाब पर प्रतिबंध कांग्रेस हटाना चाहती है. वहीं परीक्षा देने गईं हिंदू महिलाओं को उनके मंगल सूत्र और पैर की अंगूठियों को उतारने के लिए मजबूर किया गया.

ये भी पढ़ें- फिर लौटा कोरोना नामक राक्षस! भारत सहित दुनियाभर में दहशत का माहौल, 3000 मौतें, 8.5 लाख केस…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.