केंद्र के बाद इन राज्यों ने बढ़ाई महंगाई भत्ता, होली से पहले लाखों कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

0

Karnataka DA Hike: केंद्र सरकार ने होली से पहले लाखों कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स के ल‍िए डीए / डीआर में हाइक देने के ऐलान से सबको खुश कर दिया है. इसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. इससे कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने भी डीए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.

कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

बता दें कि कर्नाटक सरकार के द्वारा ज‍िन भी कर्मचार‍ियों को सैलरी दी जा रही है. उनका डीए 46% से बढ़ाकर 50% किया जाएगा. इस बदलाव के बाद राज्य सरकार पर हर साल करीब 1792.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. कर्मचार‍ियों को 4 परसेंट महंगाई भत्‍ता बढ़ने से 42.5% डीए म‍िलेगा. कर्नाटक के मुक्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डीए बढ़ाने की जानकारी देते हुए पोस्ट साझा की है.

ये भी पढ़ें: Giorgia Andriani ने भारतीय नोटों के ऊपर रखें पैर, Arbaaz Khan की एक्स गर्लफ्रेंड को लोगों ने लताड़ा

अरुणाचल सरकार ने भी किया था ऐलान

बता दें कि, इससे पहले अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी कर्मचार‍ियों के डीए में बढ़ोत्तरी को लेकर ऐलान किया था. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के ल‍िए डीए 4 परसेंट बढ़ाकर 50 परसेंट कर द‍िया है. केंद्र सरकार की तरह राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों को भी मार्च की सैलरी के साथ दो महीने का एर‍ियर मिलेगा. ज्यादातर राज्‍यों में डीए बढ़कर 50 परसेंट कर दिया गया है. इससे पहले केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान क‍िया था.

ये भी पढ़ें:- SBI ने चुनाव आयोग को भेजी Electoral Bonds की जानकारी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था सख्त आदेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.