Kaveri जल विवाद को लेकर Karnataka बंद, कई जिलों में धारा 144 लागू, 44 उड़ानें रद्द

0

Karnataka Bandh: कावेरी नदी के पानी के लिए हमेशा से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच विवाद रहता है. इसी बीच कर्नाटक सरकार के द्वारा तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी देने के विरोध में प्रदेश में राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है. वहीं इस बंद का नेतृत्व कन्नड़ संगठनों में से एक प्रमुख संगठन ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ कर रही है.

बता दें कि संगठन के तरफ से बुलाए गए बंद का असर राज्य में देखने को मिल रहा है. बेंगलुरू अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा से उड़ान भरने वाली कम से कम 44 उड़ानों को कैंसिल कर दी गई है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशनल वजहों से फ्लाइट कैंसिल की गई हैं. यात्रियों को इसकी सूचना दे दी गई है. परंतु सूत्रों की माने तो फ्लाइट्स कैंसिल होने के पीछे कर्नाटक बंद मुख्य वजह है. वहीं कर्नाटक बंद को देखते हुए अधिकतर यात्रियों ने खुद ही अपनी टिकट कैंसिल कर ली थीं.

कन्नड़ समर्थक एयरपोर्ट पर घुसे

दरअसल कर्नाटक बंद के बीच पांच कन्नड़ समर्थक कर्नाटक के झंडे के साथ बेंगलुरू एयरपोर्ट के भीतर घुसने की कोशिश की. वहीं किसी अनहोनी से पहले ही इन समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए पांचों कन्नड़ कार्येकर्ताओं के पास से टिकट मिले हैं. इन सभी ने टिकट बुक किया था. इन टिकट को दिखाकर इन कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के भीतर एंट्री और फिर प्रदर्शन करना चाहा, मगर ऐसा करने से पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें- Manoj Jha के समर्थन में उतरे RJD प्रमुख Lalu Yadav, कहा- ठाकुरों का कोई अपमान नहीं हुआ

धारा 144 राज्य के कई इलाकों में लागू

बता दें कि राज्य में बुलाए गए बंद को बेंगलुरू और राज्य के दक्षिणी इलाकों में जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा है. इसी वजह से से बेंगलुरू शहर, रामनगर, हसन, मांड्या, मैसुरु, चामराजनगर जिलों में बंद की देखते हुए धारा-144 लगा दी गई है. वहीं कावेरी नदी जल विवाद की वजह से बेंगलुरू मंगलवार को भी बंद रहा था. दरअसल कर्नाटक बंद को ‘कर्नाटक फिल्म एक्जीबीटर्स एसोसिएशन’ का भी समर्थन मिला है. इसके अलावा ‘ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स यूनियन’ और ‘ओला उबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन’ का भी बंद को समर्थन मिला है.

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के बाद फर्नीचर मार्केट पहुंचे Rahul Gandhi, कहा- मेरी यात्रा अभी जारी है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.