Kargil Diwas के मौके पर Rajnath Singh ने दिलाई पाक धोखे की याद, कहा- ‘हमारी पीठ में छुरा घोंपा लेकिन अब…’

0

Kargil Vijay Diwas: करगिल युद्ध को हुए 24 साल बीत गए हैं लेकिन उन जख्मों की याद आज भी देशवासियों के जेहन में ताजा है. हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2023) मनाया जाता है. इस मौके पार आज लद्दाख के द्रास में एक समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत अपने सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए नियंत्रण तैयार है.

करगिल युद्ध भारत पर एक थोपा गया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया युद्ध था. उस समय भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘कारगिल विजय दिवस’ के शुभ अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं भारत माता के उन वीर सपूतों को नमन करता हूँ, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया.

ये भी पढ़ें: कारगिल में भारत से बुरी तरह हारने के बाद, जब आपस में लड़े थे पाकिस्तानी हुक्मरान

पूर्व सेना प्रमुख ने की सेना की तारीफ

कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक ने भी सेना को संबोधित किया और कहा कि आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए और कभी भी दुश्मन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. दुश्मन पाकिस्तान है या चीन? बता दें कि जनरल मलिक 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान सेना प्रमुख थे. उन्होंने विश्वास जताया कि अगर आज युद्ध की स्थिति बनती है तो भारत अतीत (कारगिल) की तुलना में बेहतर तरीके से तैयार है.

ये भी पढ़ें: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश, स्पीकर ने दी मंजूरी, अब क्या होगा मोदी सरकार का भविष्य?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.