16 साल बाद फिर रोमांस करते दिखेंगे Kareena-Shahid, फिल्म Jab We Met के सीक्वल की तैयारी में जुटे मेकर्स

0

Jab We Met 2:  करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. खबर है कि अब इस फिल्म का सीक्वल भी बनने जा रहा है. 2007 में रिलीज हुई यह रोमांटिक-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है. आखिरकार फैंस की ये चाहत पूरी होती नजर आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जब वी मेट’ के सीक्वल की तैयारी की जा रही है. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म मेकर एक बार फिर से इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर को कास्ट करने की सोच रहे हैं.

फिर साथ नजर आएंगे करीना-शाहिद!

गौरतलब है कि सीक्वल की खबर से फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मेकर्स फिल्म की स्टारकास्ट करीना कपूर खान और शाहिद कपूर को दोबारा कास्ट कर रहे हैं. ऐसे में हम बता दें कि सीक्वल की अफवाहें इंटरनेट पर तब फैलनी शुरू हुईं जब शाहिद कपूर ने इसका संकेत दिया. कुछ दिनों पहले जब वी मेट सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी.

उस दौरान शाहिद से पूछा गया कि क्या वह इस प्रतिष्ठित फिल्म के सीक्वल में कोई भूमिका निभाना चाहेंगे. इसके जवाब में शाहिद ने कहा कि यह मुख्य रूप से स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. इसके साथ ही शाहिद ने फिल्म के लिए करीना की भी तारीफ की और कहा कि ये रोल कोई और नहीं निभा सकता.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: सुपर-4 के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से धोया; बेकार गया Gill का शानदार शतक

क्या ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जब वी मेट’ के सीक्वल का निर्माण गंधार फिल्म्स बैनर के तहत राज मेहता कर सकते हैं. फिल्म के सीक्वल वर्जन की बात करें तो इसे एक बार फिर इम्तियाज अली निर्देशित करेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने 2008 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ का निर्देशन भी किया था. हालांकि, ‘जब वी मेट 2’ को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- Heinrich Klaasen की ताबड़तोड़ पावर हिटिंग के फैन हुए Sehwag, बोले- नहीं देखी ऐसी पारी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.