Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचल, बातचीत में टीचर ने जताया दुख, बताई बड़ी वजह

0

Unacademy Karan Sangwan: ऑनलाइन एजुकेशनल लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शिक्षक करण सांगवान (Karan Sangwan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में नरेंद्र मोदी की सरकार को अनपढ़ बताया है. जिसके बाद कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया. दरअसल, शिक्षक सांगवान पर एक राजनीतिक टिप्पणी भारी पड़ गई. जिसके बाद अब उनका रिएक्शन भी सामने आ गया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

करण के बाहर होने से सियासी हलचल

बता दें, अनएकेडमी के शिक्षक करण सांगवान का यह पूरा मामला राजनीति की भट्ठी गर्म कर रहा है. जिस पर अब कई राजनेता शिक्षक के पक्ष में और सरकार के विरोध में खड़े हो गए हैं. जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भी सामने आया है, जहां उन्होंने कंपनी के फैसले की कड़ी निंदा की और सरकार और कंपनी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “क्या अब देश में पढ़े लिखे लोगों को वोट देने की अपील करना अपराध है? मैं यकीनन अनपढ़ लोगों का सम्मान करता हूं लेकिन 21वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माण एक अनपढ़ जनप्रतिनिधि कभी नहीं कर सकता.”

इसके साथ ही कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंदर हूडा ने भी हिसार के अध्यापक करन सांगवान का नौकरी से निकालने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ना सरकार समय से भर्ती निकालती है. ना कोई रोजगार की व्यवस्था करती है. ऐसे में यदि कोई सवाल उठाये तो सरकार दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित करती है. दुर्भाग्य की बात है कि देश में शिक्षकों को ये अपमान झेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi लड़ेंगे अमेठी से चुनाव, एक बार फिर होगी Smriti Irani से सीधी टक्कर, UP Congress अध्यक्ष का ऐलान

सांगवान ने कहा बाहर होना दुखद

दरअसल, Unacademy ने शिक्षक करण सांगवान पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगाया है। जिसमें वह पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कर रहे थे. वहीं, इस पूरे मामले पर करण सांगवान ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया, किसी पार्टी का जिक्र नहीं किया. हो सकता है कि किसी राजनीतिक दबाव के कारण मुझे नौकरी से हटा दिया गया हो. करण ने आगे कहा कि ‘उन्हें इस बात का दुख है कि Unacademy के टॉप मैनेजमेंट ने उनसे बात तक नहीं की. और बिना सोचे समझे ये फैसला ले लिया. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि प्रबंधन ने मुझसे बात नहीं की.

सह-संस्थापक रोमन सैनी ने लगाए आरोप

Unacademy के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने एक ट्वीट में कहा कि कक्षा व्यक्तिगत विचार साझा करने की जगह नहीं है। हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमारे शिक्षक होते हैं। कक्षा व्यक्तिगत राय और विचार साझा करने का स्थान नहीं है क्योंकि यह बच्चों को प्रभावित करता है। उन्होंने आगे कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए करण सांगवान हमारी टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. वहीं इस आचार संहिता के उल्लंघन पर सांगवान ने कहा कि Unacademy की आचार संहिता में कहीं भी राजनीतिक टिप्पणी का स्पेसीफाइड नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-  Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए Shahrukh Khan को लताड़ा, कहा- बर्बादी के पीछे इनका हाथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.