Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और फिल्म निर्माता करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं. अक्सर उनके मजेदार वीडियो प्रशंसकों को एंटरटेन करते हैं. इसकेअलावा करण जौहर फोटोशूट्स भी खूब करवाते हैं. वहीं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर करण ने अपने प्रशंसकों के लिए एक खास पोस्ट साझा किया है और चौंकाने वाला खुलासा भी किया है.
करण ने मेंटल हेल्थ को लेकर किया पोस्ट
बता दें कि अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर करण जौहर ने World Mental Health Day के मौके पर पोस्टर साझा किया है. उन्होंने इसके साथ एक लम्बा-चौड़ा नोट भी लिखा है. दरअसल निर्देशक ने लिखा कि कई और लोगों की तरह मुझे भी ऐसा महसूस हुआ कि “मेरे साथ ऐसा नहीं हो सकता”. हम मेंटल हेल्थ के बारे में पढ़ते हैं और सहानुभूति के साथ इसके बारे में सुनते हैं लेकिन किसी तरह आपको ऐसा कभी नहीं लगता कि ये आपके दरवाजे पर दस्तक देगा, परंतु ये हो सकता है और ऐसा हुआ.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Salman ने साझा किया Tiger 3 से Katrina का धांसू लुक, बंदूक पकड़े नजर आ रहीं अभिनेत्री
करण ने किया चौंकाने वाला खुलासा
फिल्म निर्देशक करण ने लिखा कि 2015-2016 में मुझे एंग्जायटी का पहला झटका महसूस हुआ और मुझे पता चला कि कुछ तो गलत है. जिसके बाद मेरे दोस्त ने मुझे एक साइकोलोजिस्ट के पास भेजा. उन्होंने आगे लिखा कि कई बार की गई बातचीत के बाद मुझे पता चला कि मैं किस समस्या से जूझ रहा हूं. उसके बाद मैंने मेडिकली इसका इलाज करवाया और लाइफस्टाइल में बदलाव किए. तब जाकर मेरे हालात बेहतर हो गए और फिर मैंने दवाएं लेना बंद कर दिया. वहीं उनके पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि जो भी डिप्रेशन से जूझ रहा है, उसके लिए सिंपल उपाय है जैसे ड्राइव पर जाएं, दोस्तों से मिलो, छुट्टियाँ मनाने जाओ, मसाज करवाएं.
ये भी पढ़ें- कहां तुम चले गए…! के साथ अमर हो गए Jagjit Singh, अपने संगीत से चीरते थे लोगों का दिल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं