Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा का आगाज होने जा रहा है। इस यात्रा के संबंध में अधिकारियों का अलर्ट स्तर बढ़ा रहा है। आने वाले दिनों में यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव कांवड़ यात्रा पर सबसे बड़ा मंथन मेरठ में करेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे। मेरठ ज़ोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि कांवड़ यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी तरह से पूरी की जा रही हैं।
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने क्या बताया?
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के कांवड़िए भी वेस्ट यूपी से होकर गुज़रते हैं ऐसे में मेरठ ज़ोन का सभी राज्यों और एजेंसी से समन्वय है।एडीजी ने बताया कि इस बार ऐसा पहली बार होगा कि हरिद्वार में भीड़ की तस्वीरें मेरठ के अधिकारी लाइव देख सकेंगे लगातार लाइव भीड़ की तस्वीरों से कांवड़ यात्रा के मैनेजमेंट में आसानी होगी। लाइव भीड़ की तस्वीरों से ट्रैफिक मैनेजमेंट में आसानी होगी उन्होंने बताया कि रुड़की में हरिद्वार पुलिस के अलावा इस बार मुज़फ्फरनगर की पुलिस भी तैनात रहेगी इसे लेकर उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण वार्ता हुई।
व्यवस्थाओं को किया जाएगा दुरुस्त
ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि डीजे को लेकर रुड़की में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा कांवड़ियों के मोटरसाइकिल में साइलेंसर निकालने डीजे की उंचाई चौड़ाई की समस्याओं को लेकर विशेष मंथन हुआ है। आस्था का सम्मान है, लेकिन अराजकता नहीं होने दी जाएगी सोशल मीडिया पर भी ख़ास निगाह रखी जाएगी। सुरक्षा के मद्देऩज़र एटीएस इंटेलिजेंस की एजेंसी भी मौजूद रहेगी उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर से कांवड़ियों का ट्रैफिक किधर जाएगा, ये मालूम होता है। कांव़ड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर मीट और वाइन शॉप्स बंद रहेंगे कह सकते हैं कि कांवड़ यात्रा को लेकर फुलप्रूफ तैयारी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- Parliament Session: राहुल गांधी के बयान पर बांसुरी स्वराज ने की कार्यवाही की मांग, लोकसभा स्पीकर से की अपील
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।