Kanhaiya Kumar ने बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरा, कहा देश में मृत काल चल रहा

0

Kanhaiya Kumar on Unemployment: कांग्रेस नेता और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के प्रभारी कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला है. कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार को बेरोजगारी और कई मुद्दों पर घेरा है. कन्हैया ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा की बेरोजगारी का हालत ऐसा हो गया है की हर घंटे 2 बेरोजगार आत्महत्या कर रहा है. उन्होंने मोदी सरकार को बेरोजगारी पर बोलते हुए जम कर लताड़ लगाई.

क्या बोले कन्हैया

कन्हैया ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि विदेशों में भारतीयों के लिए मृत काल शुरू हो जायेगा. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रूस में 20 भारतीय नौजवानों को बंधक बनाया हुआ है. क्योंकि हमारे देश में नौजवानों के लिए मृत काल चल रहा है. कन्हैया ने कहा की अगर केंद्र की मोदी सरकार हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दे देती तो उन्हे विदेश नही जाना पड़ता. उन्होंने आगे कहा की रूस की आर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर है जैसे अब हमारे देश में अग्निवीर लाया गया है.

ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने आतंकी कनेक्शन होने से किया इंकार

सरकार पर किया हमला

उन्होंने आगे कहा कि “हमारे देश में नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अगर देश के नौजवान अपने देश के लिए शहादत देते हैं तो यह देशभक्ति है.. लेकिन दूसरे देश की लड़ाई में भारतीय नौजवानों को क्यों जाना पड़ रहा है?” उन्होंने आगे कहा कि “देश में पिछले 10 साल में बेरोजगारी दर दोगुनी हो गई है. केंद्रीय विभागों में लाखों पद खाली हैं. सरकारी क्षेत्रों की हालत भी काफी खराब हो गई है.”

ये भी पढ़ें:- JNU में दो गुटों में हुई झड़प, एबीवीपी और वामपंथ के छात्र भिड़े

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.