Kanhaiya Kumar Nomination: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी गोपाल राय, आप सांसद और अन्य नेता मौजूद थे। कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से दो बार के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। दिल्ली में नामांकन का आखिरी दिन आज है।
#WATCH | Delhi: Congress candidate from North East Delhi Lok Sabha constituency, Kanhaiya Kumar files his nomination. AAP Delhi Convenor Gopal Rai also with him.
All 7 Parliamentary constituencies of Delhi will go to #LokSabhaElections2024 on May 25. pic.twitter.com/P9kcwIzD4V
— ANI (@ANI) May 6, 2024
नामांकन भरने से पहले की पूजा पाठ
उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन भरने के पहले कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने हवन पूजा की है, उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि अरदास है कहीं कीर्तन, कहीं रामधुन कहीं आवाहन, विधि भेद का है, यह सब रचन, तेरा भक्त तुझको बुला रहा, तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ, तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा।
आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर, मेरे लिए दुआएं की और आशीर्वाद दिया। यही हमारा भारत है। यही हमारा संविधान है। ‘सर्व धर्म सम भाव’। इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा। जय जवान, जय किसान, जय संविधान। कन्हैया कुमार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व द्वारा टिकट दिए जाने का पार्टी के स्थानीय नेताओं का एक गुट विरोध कर रहे हैं। इससे पहले साल 2019 में कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें वे बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से चुनाव हार गए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं