Kanhaiya Kumar: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां कर ली है. सभी ने अपनी कमर को कस लिया है. दोनों ही ओर से मेनिफेस्टो भी जारी हो गया है और लगभग उम्मीदवारों का नाम भी फाइनल हो गया. वहीं आज कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, इस सूची में कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आए. बता दे सूची में पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के एक सीट का जिक्र किया गया है. वही इस सूची में दो नाम ऐसे हैं जो काफी चर्चा में रहे हैं.
कन्हैया को मिला टिकट
दरअसल हम बात कर रहे हैं छात्र नेता से नेता बने कन्हैया कुमार की. सीपीआई छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल उन्हें कांग्रेस पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब हो कि यह जीत कन्हैया के लिए आसान नहीं होने वाली है. इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को फिर से टिकट दिया है. बता दे मनोज इकलौते ऐसे सांसद हैं जिनका दिल्ली में सीट दोबारा मिला है.
ये भी पढ़ें:- भाजपा के घोषणा पत्र में ये है बड़े वादे, ऐसा हुआ तो बदल जायेगा सबकुछ
चन्नी भी मैदान में
वहीं कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणजीत सिंह चन्नी को भी चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वही नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से कांग्रेस के दिग्गज नेता उदित राज को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या कन्हैया चन्नी और उदित राज इस चुनाव में जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:- शिवपाल के बेटे को मिला टिकट, कन्फ्यूजन में दिख रही समाजवादी पार्टी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।