‘कन्हैया ने ही अपने मामा का वध किया था…’, MP में शिवराज सरकार को कन्हैया कुमार की सीधी चेतावनी!
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. जहां गृह मंत्री अमित शाह भी इंदौर पहुंचे हैं, यहां उनके कई कार्यक्रम हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी शहर में आदिवासी युवा पंचायत का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि कंस मामा का वध भी कन्हैया ने ही किया था.
कन्हैया कुमार का मामा शिवराज पर तंज
इंदौर में आयोजित आदिवासी महासम्मेलन पंचायत में बोलते हुए कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ”शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूल गए हैं कि कन्हैया ने अपने मामा कंस का वध किया था और आज हम अपने मामा शिवराज को यह बताने आए हैं.” कन्हैया यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बेटा विदेश में पढ़ता है क्योंकि उनके अपने राज्य में इतने अच्छे स्कूल-कॉलेज नहीं हैं. अब सरकारों को यह समझना होगा कि अगर उन्होंने आदिवासियों की मांगें नहीं मांगी तो हम सरकार छीन लेंगे.
ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट
कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा
आदिवासी महासम्मेलन पंचायत में बोलते हुए कांग्रेस के तीनों दिग्गजों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए इसे आदिवासी विरोधी बताया. मणिपुर का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने चिंता जताई कि देश में जो हालात हैं, कहीं मणिपुर जैसे अन्य जगहों पर भी ऐसे हालात न हो जाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटकर और असंगठित करके अपनी राजनीति चला रही है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: टेलीफोन ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर छाईं Urfi Javed, देखने वालों के उड़े होश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.