Kangana Ranaut: कंगना रनौत आपने 20 साल के बॉलीवुड और फोल्मी सफर को छोड़ कर अब आपने जिंदगी के नए सफर की ओर बढ़ रही है. कंगना ने आपनी बॉलीवुड के एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीखा और वो एक अच्छे मुकाम पर है. लेकिन अब कंगना रनौत ने यह फैसला किया है की वो राजनीति ज्वाइन करेंगी. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वो हिमाचल मंडी के लिए आने वाले 2024 के चुनाव लड़ेंगी. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया की क्या क्या दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ा. और क्या एक्टिंग और राजनीति में सेम दिक्कतें है.
इसी के साथ आपको बता दे की एक कांग्रेस नेता का एक हेमा मालिनी पर बयान काफी वायरल हो रहा है. इस बयान पर अपना करारा जवाब देती हुई नजर आई हेमा मालिनी की जूनियर कंगना रनौत
“महिलाए कबर खोद कर गड़ कर मरजाये?…”
कांग्रेस के एक नेता ने हेमा मालिनी पर एक आलोचना भरा बयान दिया था. नेता का कहना है की इस बयान को लोगो के सामने तोड़ मरोड़ कर और आपनी तरह से बताया गया है. इसपर कंगना ने कहा की और कोई इसमें क्या ही देखे. ” अगर एक जवान लड़की को नाचते हुए देखते है तो पता नही उसके अंगों पर कैसे कैसे कमेंट करते है, और वही एक 75 साल की औरत को भरतनाट्यम की एक्सपर्ट एक सीनियर महिला को देखते है तो उससे नाचने वाली बोल देते है? क्या करे आखिर महिलाए एक कबर खोद कर उसे में गड़ कर मरजाइए?” कंगना ने आगे कहा की ऐसा एक दिन भी नहीं जाता होगा जब हेमा मालिनी दिन में 2–3 घंटे रियाज ना करती होंगी.
ये भी पढ़े मात्र 15 साल की उमर से ही kangana ranaut ने छोड़ा घर, मां बाप ने दिया राजनीति में जाने पर बयान
राजनीति में क्या क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ा
एक्ट्रेस ने बताया की राजनीति और एक्टिंग दोनो ही एक दम अलग है. एक्टिंग में हमें भीड़ से बचाया जाता है, लेकिन वही देखो राजनीति में भीड़ के सामने छोड़ दिया जाता है. ” मैं कभी भी किसी से बात करते हुए स्क्रिप्ट नही बनती. सिचुएशन के हिसाब से जो बात करनी होती है करती हु. हान बस थोड़ी बहुत पार्टी के काम उसकी नीतियां और डाटा यह सब पढ़ना पड़ता है. भीड़ के सामने ऐसे जाने की बिलकुल आदत भी नही है. दर लगता है की चेहरे पर लग ना जाए या चोट न लग जाए या फिर किसी और को चोट न लग जाए.” कंगना रनौत ने कोरोना काल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा की कोरोना के बाद अब ऐसे बात करने की आदत भी नही रही.
ये भी पढ़े IIT Bombay में नही मिल रही प्लेसमेंट? जानिए क्या है पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.