Kangana Ranaut के समर्थन में उतरे सुक्खू, बताया हिमाचल की बेटी

0

Kangana Ranaut: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल काट दिया है. दरअसल सुप्रिया श्रीनेत ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा नेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर अप्पतिजनक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के बाद से ही भाजपा लगातार हमला कर रही है. साथ ही अब इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कंगना के समर्थन में आए हैं. उन्होंने कहा की कंगना हिमाचल की बेटी है.

क्या बोले सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने कहा कि ”कंगना रनौत हिमाचल की बेटी हैं. उनके माता-पिता यहां रहते हैं. उनके पिता को मंडी में कांग्रेस ने अपना महासचिव बनाया था.” वहीं हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ”बीजेपी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का जा रही है. महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है. पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश नाराज है. कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”

ये भी पढ़ें:- सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, भाजपा ने भी किया घेराव

भाजपा का हमला

वहीं अब भाजपा के और भी नेता कंगना के समर्थन के उतार रहे हैं. भाजपा की साइना एनसी ने कहा कि ”समय आ गया है कि हम स्टीरियो टाइप से लड़ें. जो महिलाएं फिल्म, फैशन या किसी अन्य पेशे से आती हैं वह सावर्जनिक जीवन से सक्रिय रूप से क्यों नहीं जुड़ सकतीं? यह अपने देश के प्रति कुछ अच्छा करने की भावना है जिस वजह से कंगना रनौत ने बीजेपी से जुड़ना पसंद किया है.” ये बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- ”केजरीवाल से डरते हैं पीएम मोदी”, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.