Kangana Ranaut Slap Case: कंगना रनौत के थप्पड़ वाले मामले पर विक्रमादित्य सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा?

0

Kangana Ranaut Slap Case: लोक निर्माण मंत्री और मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह ने नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के  थप्पड़ वाले मामले पर बयान दिया है उन्होंने कहा कि हिंसा स्वीकार्य नहीं है लेकिन उनकी संवेदनाएं किसानों के साथ भी हैं इस तरह किसी को थप्पड़ मारना सही नहीं माना जा सकता उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर महिलाओं के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। सीआईएसएफ जवानों के कंधों पर एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले नागरिकों की सुरक्षा होती है उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षा कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद को आतंकवाद से जोड़ने को सही नहीं माना उन्होंने कहा कि घटना को आतंकवाद से जोड़ना गैर जिम्मेदाराना बयान है।

कंगना रनौत ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया

गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत ने घटना के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो संदेश जारी किया उन्होंने खुद को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए पंजाब में बढ़ते कथित आतंकवाद और उग्रवाद पर चिंता जाहिर की थी शनिवार को भी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी। कंगना रनौत थप्पड़ विवाद के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दो धड़ों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स घटना की निंदा कर रहे हैं दूसरी तरफ किसानों का कंगना रनौत से बदला भी बता रहे हैं हालांकि, ध्यान रखना जरूरी है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और देश में इंसाफ न्यायिक प्रक्रिया से मिलता है।

कंगना रनौत का विरोधियों पर पलटवार

इस पर कंगना रनौत ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए लिखा कि हर बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास हमेशा एक मजबूत भावनात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या वित्तीय कारण होता है कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता है फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है। यदि आप अपराधियों के साथ सभी कानूनों का उल्लंघन करते हुए मजबूत भावनात्मक आवेग से जुड़े हैं, तो याद रखें आप भी गहराई में कहीं बलात्कार या हत्या से सहमत हैं। क्योंकि वह भी केवल प्रवेश या छुरा घोंपना ही है इसमें कौन सी बड़ी बात है आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों की गहराई से जांच करनी चाहिए मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान करें अन्यथा जीवन एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगा इतना द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न रखें।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों पर मनोज तिवारी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- इन लोगों के झूठ का भंडाफोड़ हो चुका है…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.