कांग्रेस पर जम कर बरसी कंगना रनौत, परिवारवाद पर कहा ये

0

Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे हॉट सीट में से एक सीट हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट मानी जा रही है. इस सीट से भाजपा ने जहां एक ओर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने वीर भद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है. वहीं कंगना भी मंडी के रन में जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. कंगना ने शुक्रवार के दिन पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया.

क्या बोले कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने स्मामेलन में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला बोला. कंगना ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस एक परिवारवादी पार्टी है, जहां सिर्फ परिवार के लोगों को तरजीह दी जाती है. कांग्रेस में हमेशा से ही मेहनत करने वाले नेताओं को दरकिनार किया गया है, इसलिए आज इस पार्टी की हालत खराब है.”

ये भी पढ़ें:- त्रिपुरा में हुई बंपर वोटिंग, उत्तर प्रदेश ने किया निराश, देंखे आंकड़े

कांग्रेस पर लगाया आरोप

कंगना ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस सिर्फ परिवार के लोगों पर ध्यान देती है. उन्होंने कहा की भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष पर जा सकता है. कंगना ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है, जिससे यह साफ हो चुका है कि इस बार पीएम मोदी को मातृ शक्ति का समर्थन मिलने जा रहा है.” बता दें हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें:- दूसरे चरण के चुनाव के बाद क्या बोले पीएम मोदी, तेजस्वी यादव ने भी कटाक्ष

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.