कंगना ने एनिमल के डायरेक्टर को दिया दो टूक जवाब, कहा प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिए

0

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिर एक बार चर्चा का विषय बन गईं हैं. कंगना ने एनिमल फिल्म के डायरेक्टर को लेकर बड़ी बात कही है. वहीं बता दें इससे पहले भी कंगना एनिमल फिल्म को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं. उन्होंने एनिमल की आलोचना करते हुए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और अभिनेता रणबीर कपूर पर जम कर हमला बोला था.

एनिमल को लेकर की थी आलोचना

वहीं इस समय जब संदीप से जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वो ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते. वहीं अब संदीप ने एक इंटरव्यू के कंगना रनौत की जम कर तारीफ की है, इसके साथ ही उन्होंने कंगना के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है. वहीं इसका जवाब देते हुए कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “रिव्यू और आलोचना एक नहीं होते हैं, हर तरह की कला का रिव्यू होना चाहिए और इस पर डिसकस करना चाहिए, ये नॉर्मल है. संदीप जी ने जिस तरह से मुस्कुराते हुए मेरे रिव्यू की तरफ रिस्पेक्ट दिखाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है, धन्यवाद सर.”

ये भी पढ़ें:- Champai Soren ने छुआ जादुई आंकड़ा, पक्ष में पड़े इतने वोट

क्या बोली कंगना

कंगना ने आगे बोलते हुए लिखा कि “लेकिन प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिएगा, नहीं तो आपके एल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और आपकी फिल्में भी पिटने लगेंगी. आप ब्लॉकबस्टर बनाते हो और फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरुरत है.”

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान चुनाव में हुई भारत की एंट्री, हाफिज सईद की पार्टी ने उगले ज़हर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.