World Cup से पहले New Zealand की उम्मीदों को बड़ा झटका, पहले मैच में नहीं खेलेंगे Kane Williamson

0

Kane Williamson: वर्ल्ड कप की अनौपचारिक शुरुआत आज (29 सितंबर) से हो गई है. जहां पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेलेंगे. इस खबर की पुष्टि टीम के मुख्य कोच ने की. बता दें कि आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण कप्तान केन लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से दूर हैं. ऐसे में उनसे जुड़ी ये खबर न्यूजीलैंड टीम और उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है.

वर्ल्ड कप ओपनर से केन बाहर

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड का मुकाबला विजेता टीम इंग्लैंड से होने वाला है. यह मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस बीच खबर है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अभी तक चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह पहले अभ्यास मैच में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने को तैयार हैं. मुख्य कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा गया, “शुरू से ही हमारी नजरें केन की वापसी पर टिकी थीं. उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है. हम निश्चित रूप से उन पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते.”

ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी Prabhas की ‘Salaar’, किंग खान ‘Dunki’ से होगी सीधी टक्कर

आईपीएल के दौरान लगी थी चोट

बता दें कि इस साल आईपीएल के दौरान घुटने की चोट की चिंताओं के बावजूद विलियमसन को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, न्यूजीलैंड ने उन्हें इस उम्मीद से टीम में शामिल किया कि वह टूर्नामेंट के दौरान फिट हो जाएंगे. लेकिन फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके कारण वह विश्व कप के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.