Shivraj के ‘जय-वीरू’ वाले तंज पर Kamal Nath का पलटवार, बोले- अत्याचारी गब्बर सिंह का होगा हिसाब
Shivraj-Kamal Nath: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका हैं. वहीं प्रदेश में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. बता दें कि आधिकारिक एक्स हैंडल पर मंगलवार (31 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच वॉर छिड़ गया. बता दें कि मंगलवार को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की, जिसको लेकर शिवराज सिंह ने तंज कसा है.
जय-वीरू हैं कमलनाथ-दिग्विजय- शिवराज
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा कि ये जय और वीरू की जोड़ी है, जिन्हें दिल्ली बुलाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि अब उनका कहना है कि भाजपा भ्रम फैला रही है.
ये जय और वीरू की जोड़ी है, जिसे दिल्ली बुलाया गया। अब वो कहते हैं कि भाजपा भ्रम फैला रही है, तो दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है?
कांग्रेस के जय और वीरू झगड़ रहे हैं आपस में और ये लड़ रहे हैं लूट के माल के लिए। pic.twitter.com/gakDLZ1x1w
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2023
तो फिर उन्हें दिल्ली क्यों बुलाया जा रहा है? कांग्रेस के जय और वीरू आपस में लड़ रहे हैं और लूटी गई संपत्ति के लिए लड़ रहे हैं. शिवराज ने आगे कहा कि फिल्मी ‘जय-वीरू’ और एमपी के ‘जय-वीरू’ में एक ही समानता है. दोनों चोरी की फिराक में रहते हैं कि कैसे जनता का माल लूटें और फुर्र हो जाएं.
ये भी पढ़ें- Vin Diesel के साथ बच्चे, Ranveer संग सगाई, Deepika Padukone के अजीब शौक, चैट शो में खुलासा
शिवराज जी,
जय और वीरु ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था। मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है। अत्याचार के अंत का समय आ गया है। बाक़ी आप समझदार हैं…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 31, 2023
शिवराज पर कमलनाथ का पलटवार
शिवराज ने कहा कि वैसे एक जो समानता नहीं है, वह यह है कि फिल्म में दोनों एक-दूसरे को जी-जान से प्यार करते थे. परंतु यहां तो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बाबू मोशाय, रील और रियल लाइफ में यही अंतर है…बाकी आप भी समझदार हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि जय और वीरु ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था. मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है. कमलनाथ ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज जी, जय और वीरु ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था. मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से झेल रहा है. परंतु अब अत्याचार के अंत का समय आ गया है… बाकी आप समझदार हैं.
ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर साझा की ग्लैमरस फोटोज, दिल हार बैठे फैंस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.